(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार/सिडकुल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरिद्वार के निर्देश पर सिडकुल थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों,
होटल और ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर सिडकुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने तथा दूसरों को शराब पिलाने वाले 42 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई
और कुल ₹10,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते या पिलाते पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने 12 वाहनों को भी सीज किया। यह कार्रवाई असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
इस अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, उप निरीक्षक मनीष नेगी, इंद्रजीत राणा, अनिल बिष्ट, अपर उप निरीक्षक सुभाष रावत व जगदीश रावत सहित रात्रि-दिवस चेतक कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।
सिडकुल पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे।




































