न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कार्यवाही » “दीपावली की रात बुझा दिया पुलिस ने चोरी का दीया: भेल कर्मचारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पूर्व परिचित ही निकला सोने-चांदी का चोर!”

“दीपावली की रात बुझा दिया पुलिस ने चोरी का दीया: भेल कर्मचारी के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा, पूर्व परिचित ही निकला सोने-चांदी का चोर!”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। दीपावली की रात भेल कर्मचारी के आवास मे हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद हुई है। आरोपी कर्मचारी का पूर्व परिचित है और पूर्व में साथ ही क्वार्टर में रहता था।

21 अक्तूबर को भेल में सहायक प्रबंधक के तौर पर तैनात ईशान बनर्जी ने पुलिस को शिकायत देकर अज्ञात चोर द्वारा दीपावली की रात भेल सेक्टर-2 स्थित आवास का ताला तोड़कर करीब 6 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, 5 हजार रूपए नकद व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सुरागरसी करते हुए एसबीआई चौक सेक्टर-2 से सत्यवीर पुत्र रामअवतार निवासी स्वाले नगर बरेली थाना किला जिला बरेली उ.प्र. को को दबोचकर उसके पास मौजूद बैग में रखी चोरी की गयी सोने, चांदी की ज्वैलरी, 2 हजार रूपए व अन्य सामान बरामद कर लिया।

पूछताछ में आरोपित सत्यवीर ने बताया कि वह पहले पीड़ित के क्वार्टर में ही उनके परिवार के साथ रहता था। करीब एक साल पहले वह अपने गांव चला गया था। लेकिन बीच बीच में हरिद्वार आता जाता रहता था। इस बीच उसने घर के बाहर के दरवाजों की एक-एक चाबी चोरी कर ली। उसे परिवार के दीपावली पर हर साल अपने जानने वालों के यहां जाने की जानकारी पहले से थी। इसका फायदा उठाते हुए दीपावली की रात उसने घर का ताला खोलकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली व चाबी रास्ते में फेंक दी। चोरी किये गये जेवरात बैग में भरकर उसने सेक्टर-2 के पास झाडियों में छुपा दिया था। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई देवेन्द्र सिंह पाल, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेडकांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी, विमल नेगी, कांस्टेबल उदय नेगी, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

376 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *