(शहजाद अली हरिद्वार) अल्मोड़ा। दिनांक 14 अगस्त 2025 को द्वाराहाट क्षेत्र में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की मतगणना के दौरान हुई फायरिंग की गंभीर घटना का अल्मोड़ा पुलिस ने महज 48 घंटे में सफल अनावरण कर अपनी तत्परता व पेशेवर दक्षता का परिचय दिया।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में गठित पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों एवं सतत सुरागरसी के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर को गिरफ्तारी के भय से तालाब में फेंक दिया गया था। पुलिस अब हथियार की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक का आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह पहले भी अपराध में संलिप्त रहा है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।




































