(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने HR 11 R 3043 नंबर की ब्रेज़ा कार से जा रहे एक चालक ने कांवड़ियों को साइड दे दी। मामूली साइड लगने की बात पर कांवड़ियों ने गाड़ी को घेर लिया और देखते ही देखते कार में तोड़फोड़ कर दी गई।
भीड़ ने चालक मुकेश, निवासी शामली, को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा।
हालात इतने बिगड़ गए कि मौके पर जाम की स्थिति बन गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
सूचना मिलते ही थाना बहादराबाद की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और बड़ी मुश्किल से चालक को भीड़ से बचाकर चौकी शांतरशाह भेजा गया। घायल चालक को तत्काल उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया।
प्रभारी निरीक्षक श्री नरेश सिंह राठौड़ मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर भी मौके पर मौजूद रहे।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है:
- आशु कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार – निवासी ननौता भैंसराव, सहारनपुर
- ऋतिक पुत्र संजय – निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी, गंगोह
- रवि कुमार पुत्र ओम सिंह – निवासी ग्राम हमजा गढ़, गंगोह
पुलिस ने घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई जारी है।
कांवड़ यात्रा के दौरान इस तरह की हिंसा से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
