(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 09 मई 2025 – कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस ने अदालत की तिथि से तौबा कर फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 06 महिलाओं सहित कुल 18 आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।
यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई, जिसमें अलग-अलग टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए सभी वारंटियों को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया है और उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से फरार चल रहे अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
366 Views
