न्यूज़ फ्लैश
“तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे” “देहरादून में विक्रम वाहनों की सख्त जांच शुरू: रेंजर्स ग्राउंड में ड्राइवर-वाहन सत्यापन अभियान, पहले दिन 142 विक्रम परखी गईं, अनफिट वाहनों पर कार्रवाई” “स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा” “कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन” “उपनल कर्मचारियों को धामी सरकार की ऐतिहासिक सौगात: समान कार्य–समान वेतन पर कैबिनेट की मुहर, मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार”
Home » कार्यवाही » “गंगा किनारे गुपचुप रेव पार्टी का खुलासा: पौड़ी पुलिस ने ईवाना रिजॉर्ट में मचाई धूम, तीन दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में, एग्रीकल्चर कंपनी के मैनेजर की चालबाज़ी भी बेनकाब”

“गंगा किनारे गुपचुप रेव पार्टी का खुलासा: पौड़ी पुलिस ने ईवाना रिजॉर्ट में मचाई धूम, तीन दर्जन युवक-युवतियां हिरासत में, एग्रीकल्चर कंपनी के मैनेजर की चालबाज़ी भी बेनकाब”

(शहजाद अली हरिद्वार)यमकेश्वर,कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर अवैध गतिविधियों पर सख्ती करते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम ने गंगा भोगपुर तल्ला स्थित ईवाना रिजॉर्ट में दबिश दी, जहां 28 पुरुष और 9 महिलाएं अवैध रेव पार्टी करते हुए पकड़े गए।पुलिस जांच में सामने आया कि रिजॉर्ट स्वामी प्रशांत ने एसडीएम यमकेश्वर के निर्देशों की अवहेलना करते हुए मानसून के दौरान बंद किए गए रिजॉर्ट को संचालित कर रखा था। वहीं पूछताछ में आयोजक मनोज कुमार निवासी मवाना मिला, जो चित्तारी एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है। कंपनी द्वारा उसे मानसून सीजन में चार करोड़ रुपये का टर्नओवर लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए मनोज ने उर्वरक डिस्ट्रीब्यूटरों और दुकानदारों को लुभावने पैकेज और रेव पार्टी का लालच देकर बुलाया था। पहले चरण में उसने मुजफ्फरनगर के 28 दुकानदारों को इस पार्टी में शामिल करवाया।

पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी प्रशांत के खिलाफ एसडीएम के आदेशों का उल्लंघन करने और मनोज सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं। थानाध्यक्ष पैथवाल ने कहा कि क्षेत्र में रिसॉर्ट और कैंपिंग स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और अवांछनीय गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक उत्तम रमोला, राजेश असवाल, एएसआई भानु प्रताप सहित पुलिस व पीआरडी जवानों की टीम शामिल रही।

 

425 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“स्वस्थ सीमा अभियान को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच अहम एमओयू, सीमावर्ती गांवों में पहुंचेगी स्वास्थ्य और आजीविका की सुविधा”

“कोहरे में खोती ज़िंदगियां! हरिद्वार बाईपास पर मिट चुकी सफेद पट्टियों से बढ़ा जानलेवा खतरा, भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौहान के हस्तक्षेप पर पीडब्ल्यूडी ने शीघ्र कार्य का दिया आश्वासन”