(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर 2 बैरियर के पास एक बाइक सवार युवक ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। पीठ में बैठी महिला को निशाना बनाते हुए जैसे ही युवक ने चेन खींचने की कोशिश की, मौके पर मौजूद सतर्क राहगीरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई की और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
कुछ ही देर में ज्वालापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवक राहगीरों के सामने बार-बार माफी मांगता नजर आया, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह अकेले था या किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है। इस साहसिक कदम के लिए राहगीरों की प्रशंसा हो रही है।
655 Views
