(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के कड़े नेतृत्व में “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत ढोंगी तांत्रिकों पर शिकंजा कसते हुए ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की।वादिया महिला की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विक्रम पुत्र राम सिंह एवं संदीप पुत्र वेदपाल को जटवाड़ा पुल के पास नदी किनारे से दबोच लिया। आरोपित वशीकरण, चमत्कार और औषधि उपचार का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से लाखों की ठगी कर रहे थे। आरोपियों से 02 चाकू, गऊ लोचन, रुद्राक्ष, हवन सामग्री, धूपबत्ती, काला धागा, कपूर व अन्य सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपितों ने कबूला कि वे लंबे समय से तंत्र-मंत्र और जादू-टोने का भय दिखाकर लोगों को फंसाते थे। मुकदमा अपराध संख्या 437/2025 औषधि एवं चमत्कारी उपचार अधिनियम व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक अनिल सैनी, कांस्टेबल सुनील शर्मा व अर्जुन चौहान शामिल रहे।
