न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » जयंती » “विश्वकर्मा जयंती पर रोशनाबाद पुलिस लाइन गूंजी श्रद्धा की गूंज, SSP डोबाल संग अधिकारी-कर्मचारियों ने की शस्त्र-पूजा व मंगलकामना”

“विश्वकर्मा जयंती पर रोशनाबाद पुलिस लाइन गूंजी श्रद्धा की गूंज, SSP डोबाल संग अधिकारी-कर्मचारियों ने की शस्त्र-पूजा व मंगलकामना”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार, प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मातहत अधिकारियों संग मिलकर पूजा-अर्चना में भाग लिया। एसएसपी डोबाल निर्धारित परंपरा और संपूर्ण विधि-विधान के साथ क्वार्टर गार्ड पहुंचे और भगवान विश्वकर्मा सहित सभी शस्त्रों, उपकरणों और अस्लाहों की पूजा कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने जनपद हरिद्वार में सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक/क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल सहित पुलिस विभाग के अन्य राजपत्रित अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पुलिस लाइन में आयोजित इस पूजन समारोह ने न केवल धार्मिक श्रद्धा का परिचय दिया बल्कि यह भी दर्शाया कि पुलिस विभाग अपने अस्त्र-शस्त्रों और कार्य में उपयोग आने वाले उपकरणों को शक्ति और अनुशासन का प्रतीक मानकर उनका सम्मान करता है।जिलेभर के सभी थाना परिसरों और फायर स्टेशनों में भी विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की और सुख-समृद्धि की कामना की। इस दिन को विशेष बनाने के लिए पूजा कार्यक्रमों के साथ-साथ पुलिस परिवार के बीच हर्षोल्लास का वातावरण देखने को मिला।कार्यक्रम के अंत में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरण कर जयंती की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर ने पुलिस बल में एकता, अनुशासन और श्रद्धा की भावना को और भी प्रबल किया। कुल मिलाकर, विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम जहां धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत रहा, वहीं पुलिस विभाग के संगठनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सशक्त करता नजर आया।

107 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *