(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर में मंगलवार को उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया,
जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 14 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें सिरचंदी गांव में जल भराव की समस्या प्रमुख रही। यह शिकायत पहले भी चकबंदी विभाग को सौंपी जा चुकी थी, परंतु समाधान नहीं हो सका।
एक अन्य शिकायत ग्राम भलस्वागज में चक रोड के बंद होने को लेकर आई, जबकि ग्राम प्रेमराजपुर में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी से ग्रामीणों को पानी न मिलने की समस्या उठाई गई।
मौके पर मौजूद पंप चालक सतीश कुमार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और उनका व्यवहार भी अनुचित रहा, जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जताई।
जल संस्थान के जेई विवेक रवि और एई संजय सैनी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य, तहसीलदार दयाराम, नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता, सिंचाई विभाग की स्वाति गुप्ता, चकबंदीकर्ता महमूद अली समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
