(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा दिया है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य की सभी रोडवेज बसों में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। इस सुविधा का लाभ पूरे उत्तराखंड में मिलेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। सरकार का यह कदम बहनों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है,
ताकि वे बिना किसी खर्च के अपने भाइयों से मिलने जा सकें। यह परंपरा हर साल निभाई जा रही है और महिलाओं में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
218 Views
