(शहजाद अली हरिद्वार)आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन हुआ, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत वह बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन में पहुंचे और किसानों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने किसानों को फल वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया और किसान यूनियन के नेताओं से कहा कि उनकी हर संभव मदद कांग्रेस पार्टी और वे व्यक्तिगत रूप से करते रहेंगे।
धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने भी डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थन को सराहा और इसे किसानों की आवाज़ को मजबूती देने वाला कदम बताया।
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष लव चौहान, प्रदीप चौहान, वरिष्ठ नेता मुनव्वर त्यागी, जिला उपाध्यक्ष शादाब कुरैशी, इरशाद, सुनील चौहान, नवाब अली, कय्यूम सलमानी, शानू सुनहार, अरबाज, अनस, शहजाद, समीर, अमित कुमार, अक्षय नागपाल, मोहित कुमार, रमन कुमार और विवेक गुप्ता विशेष रूप से शामिल रहे।
सभी उपस्थित जनों ने किसानों के संघर्ष को देशहित और समाजहित से जोड़ते हुए एकजुटता का संदेश दिया और कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी साथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।दूं?
