न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » समर्थन » “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

(शहजाद अली हरिद्वार)आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन हुआ, जहां उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत वह बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरना-प्रदर्शन में पहुंचे और किसानों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को फल वितरण कर उनका मनोबल बढ़ाया और किसान यूनियन के नेताओं से कहा कि उनकी हर संभव मदद कांग्रेस पार्टी और वे व्यक्तिगत रूप से करते रहेंगे।धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने भी डॉ. हरक सिंह रावत के समर्थन को सराहा और इसे किसानों की आवाज़ को मजबूती देने वाला कदम बताया। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें बहादराबाद ब्लॉक अध्यक्ष लव चौहान, प्रदीप चौहान, वरिष्ठ नेता मुनव्वर त्यागी, जिला उपाध्यक्ष शादाब कुरैशी, इरशाद, सुनील चौहान, नवाब अली, कय्यूम सलमानी, शानू सुनहार, अरबाज, अनस, शहजाद, समीर, अमित कुमार, अक्षय नागपाल, मोहित कुमार, रमन कुमार और विवेक गुप्ता विशेष रूप से शामिल रहे।

सभी उपस्थित जनों ने किसानों के संघर्ष को देशहित और समाजहित से जोड़ते हुए एकजुटता का संदेश दिया और कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी साथियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।दूं?

 

207 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”

⚡ हरिद्वार पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई–सूरत ले जाने वाला आरोपी अमन चढ़ा हत्थे, डिजिटल साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र से खुला राज, बच्ची को सुरक्षित छुड़ाया गया – SSP के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस की बड़ी सफलता ⚡