(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। शिवालिक नगर के वार्ड नं. 13 में बहुप्रतीक्षित सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भव्य शुभारंभ हुआ। नवोदय नगर स्थित उदय एन्क्लेव और खालसा कॉलोनी में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी वर्षा के बावजूद क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राजीव शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
लंबे समय से जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्या से जूझ रहे नागरिकों ने इस कार्य के शुरू होने पर खुशी जताई। राजीव शर्मा ने कहा कि विकास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है
और जनता से किए गए वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के बनने से आवागमन सुगम होगा और क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में स्थानीय सभासदों, बीजेपी पदाधिकारियों और सैकड़ों नागरिकों की उपस्थिति रही। लोगों ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने क्षेत्र की समस्याओं पर इतनी गंभीरता दिखाई है। राजीव शर्मा ने आने वाले समय में सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट्स और पार्कों के विकास कार्यों को भी तेज़ी से शुरू करने की बात कही।
