न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न” “सहकारिता चुनावों में BJP की ऐतिहासिक महाविजय: 668 समितियों पर प्रचंड कब्ज़ा, 95% प्रबंध कमेटियाँ भगवा रंग में रंगीं, ‘सहकार से समृद्धि’ मॉडल की गूँज से विपक्ष हक्का–बक्का” “सीडीओ ललित नारायण मिश्रा की सख़्त मॉनिटरिंग: संकल्प प्रोजेक्ट से हरिद्वार में नवजात मृत्यु दर को एकल अंक पर लाने की बड़ी मुहिम तेज”
Home » शुभारंभ » “रानीपुर में विकास का नया अध्याय: विधायक आदेश चौहान ने किया 12 करोड़ की भव्य सड़क पुनर्निर्माण योजना का शुभारंभ, धामी सरकार ने जनसुविधाओं को दी टर्बो रफ्तार”

“रानीपुर में विकास का नया अध्याय: विधायक आदेश चौहान ने किया 12 करोड़ की भव्य सड़क पुनर्निर्माण योजना का शुभारंभ, धामी सरकार ने जनसुविधाओं को दी टर्बो रफ्तार”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर में बहादराबाद सिडकुल फोरलेन से शिवालिक नगर सीआईएसएफ चौक तक सड़क के चौड़ीकरण सहित पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। रानीपुर विधायक द्वारा प्रस्तावित कुंभ निधि से लगभग 4 किमी बनने वाली इस सड़क का लगभग 12 करोड रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण से इस मार्ग से रोजाना जिला मुख्यालय, सिडकुल, बहादराबाद आने-जाने वाले हजारों लोगों के अलावा सुभाष नगर, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, भेल उपनगरी, शिवालिक नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की ओर आने जाने वाले लोगों को भी बड़ा लाभ मिलेगा ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पूरे क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर धरातल तक पहुंचा जा रहा है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध जनता के बीच पहुंचाया जाए। अनियोजित विकसित क्षेत्र का विकास भी सरकार की योजना में शामिल है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संजीव गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ,अशोक मेहता,शिवालिक नगर के तीनों व्यापार मंडल अध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, विभाष सिन्हा,धर्मेन्द्र विश्नोई,सामुदायिक केंद्र अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव भारत भूषण,मंदिर समिति अध्यक्ष ऐ के माथुर, नगर पालिका शिवालिक नगर सभासद विरेन्द्र अवस्थी, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, शीतल पुंडीर, अमरदीप सिंह रॉबिन, राजकुमार यादव,रमेश पाठक, गरिमा सिंह,गौरव पुंडीर,अनिल राणा,वरूण वशिष्ठ, नरेंद्र चौहान,इंद्रपाल शर्मा, ओ एन शुक्ला ,इंद्राज दुग्गल ,सुरेंद्र कर्णवाल,मोहित चौहान, मंजू नौटियाल, अनुज शर्मा, राकेश शर्मा ,राकेश राणा, रेखा सिंगल, ओमवीर राणा, मंगल मूर्ति, सुनील गोयल, बीपी गुप्ता, सुभाष कपूर, राधेश्याम पाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे ।

135 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *