(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा की स्मृति में आयोजित शोकसभा में क्षेत्रवासियों और राजनेताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
15 जून को उनका निधन हो गया था। शुक्रवार को बीएसएम इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित शोकसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सरल, प्रेरणादायक जीवन को याद किया।
वक्ताओं ने कहा कि मनोहर लाल शर्मा ने सादा जीवन जीते हुए शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने बीएसएम शिक्षण संस्थानों के माध्यम से हजारों छात्रों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा। उनका जीवन समाज सेवा, ईमानदारी और शिक्षा के लिए समर्पित रहा।
शोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री मदन कौशिक, महापौर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, ममता राकेश, फुरकान अहमद, अजेय कुमार, मधु सिंह, कांग्रेस नेता राजेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। लोगों ने उनके परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
