न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » Uncategorized » रोशनाबाद में खेल-प्रतिभाओं का महाकुंभ: जनपद स्तरीय शैक्षिक, एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम— दौड़, कूद और गीत-संगीत से गूंजा वंदना कटारिया स्टेडियम!

रोशनाबाद में खेल-प्रतिभाओं का महाकुंभ: जनपद स्तरीय शैक्षिक, एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम— दौड़, कूद और गीत-संगीत से गूंजा वंदना कटारिया स्टेडियम!

(शहजाद अली हरिद्वार)रोशनाबाद। जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं शैक्षिक प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के बहादराबाद, भगवानपुर, लक्सर, रुड़की, नारसन एवं खानपुर ब्लॉक के विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का प्रारंभ अंडर 14 बालक एवं बालिका के 600 मीटर दौड़ से प्रारंभ हुआ जिसमें 600 मीटर बालिका में तनु ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान गुनगुन ने एवं तीसरा स्थान नेहा ने हासिल किया, बालक वर्ग में 600 मीटर में वंश कटारिया ने प्रथम आदित्य ने दूसरा एवं तीसरा स्थान शिवांशु ने प्राप्त किया। वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद के द्वारा समाज का मार्गदर्शन होता है। पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब। मुख्य अतिथि का स्वागत मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आशुतोष भंडारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद अंडर 14 बालक बृजपाल सिंह राठौड़ ने अंग वस्त्र पहनाकर किया। मंच पर राजकीय माध्यमिक जिला शिक्षक संघ हरिद्वार के अध्यक्ष लोकेश एवं मंत्री विवेक राठी ने उपस्थित होकर मंच का मान बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित किया एवं राजकीय जूनियर हाई स्कूल रोशनाबाद के बालिकाओं संध्या, निशा नैंसी द्वारा सरस्वती की एवं स्वागत गीत सिमरन, नंदिनी, नगमा, नेहा, निशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन मुकेश वशिष्ठ एवं प्रवीण जट राणा द्वारा किया गया।तदोपरांत मुख्य अतिथि एवं जिला खेल समन्वक हरिद्वार गजेंद्र सिंह द्वारा समस्त खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई एवं मुख्य अतिथि ने 800 मीटर दौड़ अंडर-19 बालक वर्ग दौड़ की हरी झंडी देकर शुरू की। जिसमें प्रीत उपाध्याय ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान हिमांशु कुमार एवं तीसरा स्थान नितिन ने प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में आशु ने प्रथम दूसरा स्थान खुशी एवं तीसरा स्थान प्रियांशी ने प्राप्त किया।

लंबी कूद 600 मी तनु ने प्रथम, सिमरन ने दूसरा स्थान एवं प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 बालिका 800 मीटर में आयुषी ने प्रथम, विधि पाल ने दूसरा स्थान, तीसरा स्थान कार्तिका ने प्राप्त किया।

100 मी अंडर 14 बालक वर्ग में आदित्य ने प्रथम स्थान, दूसरा स्थान आशु एवं तीसरा स्थान सागर कुमार ने प्राप्त किया अंडर 14 बालिका वर्ग 100 मीटर में प्रियांशी ने प्रथम, दूसरा स्थान रिया एवं तीसरा स्थान आरुषि ने प्राप्त किया। अंडर-19 बालक क 100 मीटर में आशीष कुमार ने प्रथम, दूसरा स्थान गुरप्रीत एवं तीसरा स्थान मोहित ने प्राप्तकिया। प्रतियोगिता में मांगेराम मौर्य, योगराज, शालू तोमर, सौरव पवार,, मथुरा से थोड़ा दूर पर खड़े हो संजय अरोड़ा, राजीव चौधरी, प्रीति सैनी, सौरभ कुमार, आर एल बड़ौनी, प्रदीप कुकरेती, पवन राना सुषमा पांडे, मनमोहन डबराल आलोक चौधरी, प्रशांत राठी, अरुण कुमार, अजय शर्मा, संजय अरोड़ा, आलोक द्विवेदी, प्रीती जोशी, एवं समीर आदि में उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।

87 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *