(शहजाद अली हरिद्वार)बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर लछू पहाड़ी की जीत एक मिसाल बन गई है। छोटे कद के बावजूद बड़े हौसले के साथ मैदान में उतरे लछू ने दिखा दिया कि नेतृत्व के लिए शरीर नहीं, सोच और संकल्प मायने रखते हैं।
सीमित संसाधनों में भी लछू ने जनसेवा, ईमानदारी और आत्मविश्वास को हथियार बनाया। उन्होंने बड़े वादे नहीं, छोटे-छोटे कामों और लोगों से सीधे जुड़ाव के जरिए मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई। यही कारण है कि गढ़खेत की जनता ने उन्हें खुलकर समर्थन दिया।
इस ऐतिहासिक जीत ने यह भी सिद्ध किया कि जनता आज कर्म देखकर निर्णय लेती है, न कि व्यक्ति के कद या प्रचार के शोर पर। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें “छोटे कद का बड़ा नेता” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।
लछू की यह सफलता उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सच्ची नीयत और जनभावना के साथ राजनीति में बदलाव लाने का सपना देख रहे हैं। यह जीत हौसले, सेवा और ईमानदारी की जीत है।
