(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को नशे के जाल में फंसाने की एक बड़ी कोशिश को जीआरपी, एनसीबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऐन वक्त पर विफल कर दिया। वंदे भारत एक्सप्रेस से मुरादाबाद से देहरादून आ रहे एक महिला-पुरुष की जोड़ी को – जिन्हें पुलिस ने ‘बंटी और बबली’ का नाम दिया – 100 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
आईपीएस तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी की टीम ने मुखबिरों और सर्विलांस की मदद से इन दोनों को देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर धर दबोचा। शुरुआती आनाकानी के बाद जब तलाशी ली गई तो महिला के बैग से अवैध स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में अभियुक्त अमित सिंह ने बताया कि वह मुरादाबाद में सूअर पालन करता है और उसकी दोस्ती पम्मी बालियान से कुत्ते बेचने के सिलसिले में हुई थी। पम्मी अपने पति से तलाक ले चुकी है और अब पालतू कुत्ते बेचकर जीवन यापन करती है। दोनों ने मिलकर सोचा कि उत्तराखंड में नशा बेचकर कमाई की जा सकती है।
इस सफल ऑपरेशन के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि, “यह सिर्फ शुरुआत है, हमारी टीमें लगातार इस दिशा में काम कर रही हैं और जल्द ही और खुलासे सामने आएंगे।”
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ जीआरपी का अभियान और सख़्ती से आगे बढ़ेगा।
