न्यूज़ फ्लैश
“सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी की तेज़तर्रार कार्रवाई की हर तरफ़ सराहना — युवती हत्याकांड के आरोपी को चंद घंटों में दबोचने पर सभासद दीपक नौटियाल ने ज्ञापन सौंपकर जताया आभार!” 🔴श्रावण कांवड़ मेला 2025: हरिद्वार में 14 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लास का निर्देश🔴 “जौरासी जबरदस्तपुर में ईंट भरे वाहन से शुरू हुआ विवाद, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुआ खूनी संघर्ष – एक की मौत, चार गंभीर” ईवीएम-VVPAT की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वेयरहाउस निरीक्षण में दिए सख्त निर्देश सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल रंग लाई, केंद्रीय विद्यालय IDPL ऋषिकेश हेतु वन भूमि हस्तांतरण को मिली मंजूरी “हरिद्वार पुलिस का जंगल में ‘ऑपरेशन लाहन’: SSP प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में ड्रोन से निगरानी, 10,000 लीटर लाहन नष्ट, कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप”
Home » कार्यवाही » “देहरादून पुलिस लाइन की महिला सिपाही ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार, सीओ दंपति से वसूले लाखों रुपये”

“देहरादून पुलिस लाइन की महिला सिपाही ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार, सीओ दंपति से वसूले लाखों रुपये”

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून में उत्तराखंड पुलिस की एक महिला सिपाही को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सरोज बाला रावत पुलिस लाइन रेसकोर्स में डॉग ट्रेनर के पद पर तैनात थी।

आरोप है कि उसने विभाग में कार्यरत सीओ निहारिका सेमवाल और उनके पति सीओ नीरज सेमवाल को ब्लैकमेल कर अब तक छह लाख रुपये वसूल लिए। हाल ही में उसने एक लाख रुपये और की मांग की, जिसके बाद पीड़ित दंपति ने कानून का सहारा लेने का निर्णय लिया।

सीओ निहारिका सेमवाल ने कैंट कोतवाली में आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरोज बाला को पुलिस लाइन परिसर में 70,000 रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित दंपति विभाग की छवि खराब न हो, इस कारण अब तक चुप थे। लेकिन लगातार बढ़ती ब्लैकमेलिंग के चलते उन्होंने आखिरकार कड़ा कदम उठाया। यह घटना पुलिस विभाग के भीतर आंतरिक अनुशासन और पारदर्शिता की जरूरत को उजागर करती है।

542 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी की तेज़तर्रार कार्रवाई की हर तरफ़ सराहना — युवती हत्याकांड के आरोपी को चंद घंटों में दबोचने पर सभासद दीपक नौटियाल ने ज्ञापन सौंपकर जताया आभार!”

error: Content is protected !!