(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून में उत्तराखंड पुलिस की एक महिला सिपाही को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सरोज बाला रावत पुलिस लाइन रेसकोर्स में डॉग ट्रेनर के पद पर तैनात थी।
आरोप है कि उसने विभाग में कार्यरत सीओ निहारिका सेमवाल और उनके पति सीओ नीरज सेमवाल को ब्लैकमेल कर अब तक छह लाख रुपये वसूल लिए। हाल ही में उसने एक लाख रुपये और की मांग की, जिसके बाद पीड़ित दंपति ने कानून का सहारा लेने का निर्णय लिया।
सीओ निहारिका सेमवाल ने कैंट कोतवाली में आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरोज बाला को पुलिस लाइन परिसर में 70,000 रुपये नकद लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित दंपति विभाग की छवि खराब न हो, इस कारण अब तक चुप थे। लेकिन लगातार बढ़ती ब्लैकमेलिंग के चलते उन्होंने आखिरकार कड़ा कदम उठाया। यह घटना पुलिस विभाग के भीतर आंतरिक अनुशासन और पारदर्शिता की जरूरत को उजागर करती है।
