न्यूज़ फ्लैश
पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय” “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश” “मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई” 🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा”
Home » निर्देश » “खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खुद खोला मदरसे का ताला, कहा– बिना वजह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं”

“खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खुद खोला मदरसे का ताला, कहा– बिना वजह की कार्रवाई बर्दाश्त नहीं”

(शहजाद अली हरिद्वार)खानपुर क्षेत्र के गांव अब्दुल रहीमपुर में प्रशासन द्वारा बंद किए गए एक मदरसे का ताला क्षेत्रीय विधायक उमेश कुमार ने खुद अपने हाथों से खोल दिया।

उन्होंने इस कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि अगर मदरसे के पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं

तो कानूनी कार्यवाही की जाए, लेकिन बिना किसी ठोस वजह के किसी भी संस्था को इस तरह बंद करना उचित नहीं है।

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि धार्मिक या शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ किसी भी प्रकार की अनुचित कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि आगे भी इस प्रकार की मनमानी की गई, तो जनता के साथ मिलकर विरोध किया जाएगा।

स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक की इस पहल का समर्थन किया और प्रशासन से पारदर्शिता की मांग की।

 

1,086 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पांच दिन चला बहादराबाद टोल प्लाजा किसान आंदोलन, मुख्यमंत्री धामी से वार्ता और प्रशासन के बड़े फैसलों के बाद धरना समाप्त – स्मार्ट मीटर जबरदस्ती नहीं लगेंगे, थाना प्रभारी का तबादला भी तय”

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”