न्यूज़ फ्लैश
हरिद्वार में शराब बनी खूनी विवाद की वजह: गुस्से में बाप ने बेटे को नुकीले हथियार से उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार – पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन, गांव में सनसनी बहादराबाद टोल प्लाजा पर हंगामेदार नजारा: अचानक आमने-सामने आए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, लाठीचार्ज में घायल किसान का जाना कुशलक्षेम जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”
Home » यात्रा » कांवड़ यात्रा 2025: ‘नभ नेत्र’ ड्रोन से निगरानी, सचेत एप और आपदा मित्रों की तैनाती से बढ़ेगी सुरक्षा

कांवड़ यात्रा 2025: ‘नभ नेत्र’ ड्रोन से निगरानी, सचेत एप और आपदा मित्रों की तैनाती से बढ़ेगी सुरक्षा

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार में इस वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) का अत्याधुनिक ‘नभ नेत्र’ ड्रोन तैनात रहेगा, जो भीड़भाड़ वाले स्थानों, सड़कों, घाटों और पुलों की निरंतर निगरानी करेगा। ड्रोन से प्राप्त लाइव विजुअल्स राज्य और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्रों में मॉनिटर किए जाएंगे, जिससे किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति से त्वरित तरीके से निपटा जा सके।

यूएसडीएमए कंट्रोल रूम में आयोजित तैयारियों की समीक्षा बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन) श्री आनंद स्वरूप ने बताया कि इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने संबंधित जिलों को निर्देशित किया कि यात्रा से जुड़े सभी आपदा प्रबंधन कार्य आईआरएस के अंतर्गत नियोजित किए जाएं और विभागीय समन्वय के लिए प्रत्येक विभाग एक सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट अधिकारी नामित करे।

सचेत एप बनेगा सहायक:
डीआईजी श्री राजकुमार नेगी ने बताया कि ‘सचेत एप’ के जरिए कांवड़ यात्रियों को मौसम संबंधी चेतावनियां और जरूरी अलर्ट समय पर मिल सकेंगे। एंट्री प्वाइंट्स पर एप डाउनलोड के लिए होर्डिंग्स और बारकोड लगाए जाएंगे। यात्रियों को आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 112, 1070 और 1077 के इस्तेमाल की जानकारी भी दी जाएगी।

सुरक्षा प्रबंधन के व्यापक इंतजाम:
बैठक में जानकारी दी गई कि SDRF, NDRF, जल पुलिस तथा 60 आपदा मित्र गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे। कांगड़ा घाट में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति में देहरादून से भी NDRF की अतिरिक्त टीमें भेजी जा सकेंगी।

बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त सचिव विक्रम सिंह राणा, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मौ. ओबैदुल्लाह अंसारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

135 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”