(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा बवाल हो गया। हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं की काफिले से एक कार टकरा गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। टक्कर होते ही आक्रोशित कांवड़ियों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया और कार में सवार परिवार पर डंडों से हमला कर दिया। इस अचानक हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से हालात को काबू में लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार परिवार को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हैं, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। बाद में कांवड़ियों के काफिले को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांवड़ियों की भीड़ और डंडों से हमला करते हुए लोग साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान की जा रही है।
कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिससे प्रशासन की चुनौती भी बढ़ती जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अफवाह से बचने को कहा है।
