(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।बहुजन नेशनल भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय निजी प्रवक्ता धनंजय कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ी, जय मैक्सवेल हॉस्पिटल बहादराबाद ने समय रहते संभाली स्थिति
बहुजन नेशनल भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय निजी प्रवक्ता धनंजय कुमार की तबीयत 09 दिसंबर 2025 को अचानक खराब हो गई।
स्वास्थ्य में आई इस आपात स्थिति को देखते हुए संगठन की टीम उन्हें तत्काल बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल हॉस्पिटल लेकर पहुँची। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर प्रशांत और उनकी मेडिकल टीम ने तुरंत जिम्मेदारी संभाली और प्रभावी उपचार शुरू किया।
संगठन ने डॉक्टर प्रशांत को मानवीय संवेदनशीलता और मेडिकल प्रोफेशनलिज़्म का सच्चा उदाहरण बताते हुए कहा कि मुश्किल घड़ी में उन्होंने देवदूत की तरह मदद की।
उपचार के दौरान हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य टीम ने निरंतर देखरेख करते हुए धनंजय कुमार की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया।
बहुजन नेशनल भीम आर्मी की टीम ने जय मैक्सवेल हॉस्पिटल, डॉक्टर प्रशांत और सभी स्टाफ का हृदय से आभार व्यक्त किया है। संगठन ने कहा कि हॉस्पिटल की तत्परता और सहयोग के कारण स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

संगठन की ओर से धन्यवाद प्रेषित करने वाले पदाधिकारी—
चीफ राष्ट्रीय अध्यक्ष: अजय कुमार सैनी
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड: अजीम शेख
प्रदेश प्रभारी: शोएब खान
प्रदेश मंत्री उत्तराखंड: डॉ. गुलशेर
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड: निशु रानी
जिलाध्यक्ष: प्रिया रानी




































