न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » अभियान » आईटीसी सुनहरा कल के संग गूंजा स्वच्छोत्सव 2025: हरिद्वार ने स्वच्छता को बनाया जनआंदोलन, गंगा-घाट से गाँव गलियों तक बिखरी नई चेतना

आईटीसी सुनहरा कल के संग गूंजा स्वच्छोत्सव 2025: हरिद्वार ने स्वच्छता को बनाया जनआंदोलन, गंगा-घाट से गाँव गलियों तक बिखरी नई चेतना

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।  स्वच्छोत्सव 2025 : हरिद्वार में स्वच्छता का जनआंदोलन स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आगाज़ हरिद्वार में बेहद भव्य अंदाज़ में हुआ। विकास भवन से लेकर कनखल स्थित राधा कृष्ण व शीतला माता मंदिरों तक और ग्राम पंचायत औरंगाबाद तक स्वच्छता का संदेश गूंजा – “स्वच्छता है सेवा, गंगा है हमारी धरोहर”।मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विकास भवन में वृहत सफाई अभियान चलाया गया। वहीं नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में मंदिर परिसरों से करीब 200 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया। औरंगाबाद ग्राम पंचायत में 4 क्विंटल अपशिष्ट का सफल निस्तारण हुआ। इस अभियान में 400 से अधिक नागरिकों, संस्थाओं और विभागों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस जनआंदोलन को सफल बनाने में आईटीसी मिशन सुनहरा कल और इसके सहयोगी संस्थान – श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, PPHF, बंधन, प्रथम, मैजिक बस फाउंडेशन और लोक मित्र – की सक्रिय भागीदारी रही। उनके प्रयासों ने अभियान को व्यापक स्वरूप प्रदान किया।“गंगा साफ़ – जीवन ख़ास” और “कचरा फैलाना बंद करो, डस्टबिन का उपयोग करो” जैसे नारों ने लोगों में नई चेतना का संचार किया। मंदिरों से लेकर गाँव की गलियों और प्रशासनिक भवनों तक हर जगह साफ-सफाई के प्रति उत्साह दिखा।आज हरिद्वार ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासन, संस्थान और आमजन साथ आते हैं तो स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि एक जनआंदोलन बन जाती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण की राह तैयार करती है।

195 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *