(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। स्वच्छोत्सव 2025 : हरिद्वार में स्वच्छता का जनआंदोलन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आगाज़ हरिद्वार में बेहद भव्य अंदाज़ में हुआ। विकास भवन से लेकर कनखल स्थित राधा कृष्ण व शीतला माता मंदिरों तक और ग्राम पंचायत औरंगाबाद तक स्वच्छता का संदेश गूंजा – “स्वच्छता है सेवा, गंगा है हमारी धरोहर”।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में विकास भवन में वृहत सफाई अभियान चलाया गया। वहीं नगर विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में मंदिर परिसरों से करीब 200 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया।
औरंगाबाद ग्राम पंचायत में 4 क्विंटल अपशिष्ट का सफल निस्तारण हुआ। इस अभियान में 400 से अधिक नागरिकों, संस्थाओं और विभागों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस जनआंदोलन को सफल बनाने में आईटीसी मिशन सुनहरा कल और इसके सहयोगी संस्थान – श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, PPHF, बंधन, प्रथम, मैजिक बस फाउंडेशन और लोक मित्र – की सक्रिय भागीदारी रही। उनके प्रयासों ने अभियान को व्यापक स्वरूप प्रदान किया।
“गंगा साफ़ – जीवन ख़ास” और “कचरा फैलाना बंद करो, डस्टबिन का उपयोग करो” जैसे नारों ने लोगों में नई चेतना का संचार किया। मंदिरों से लेकर गाँव की गलियों और प्रशासनिक भवनों तक हर जगह साफ-सफाई के प्रति उत्साह दिखा।
आज हरिद्वार ने यह साबित कर दिया कि जब प्रशासन, संस्थान और आमजन साथ आते हैं
तो स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि एक जनआंदोलन बन जाती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण की राह तैयार करती है।




































