(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 11 जुलाई 2025:
जनपद हरिद्वार में बाल विकास विभाग द्वारा ‘पोषण ट्रैकर’ के प्रभावी संचालन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) मौजूद रहे।
बैठक में यह बात सामने आई कि जनपद के 40 आंगनवाड़ी केंद्र लंबे समय से बंद पाए गए हैं। इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य केंद्रों में पाई गई अव्यवस्थाओं पर भी सख्त रुख अपनाते हुए सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पोषण ट्रैकर पोर्टल पर दर्ज सूचनाओं की मासिक समीक्षा सीडीपीओ स्तर पर की जाएगी, ताकि योजनाओं का संचालन समयबद्ध और प्रभावी ढंग से हो सके। पोर्टल पर समयानुसार सटीक डेटा अपलोड करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के तहत सभी सीडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए हर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
