(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तरकाशी जिले के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई आपदा के बाद राज्य सरकार द्वारा युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस आपदा को अत्यंत गंभीर बताते हुए अपने एक माह का वेतन राहत कार्यों हेतु देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है
और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों से अपील की कि वे एकजुट होकर आगे आएं और अपनी क्षमता के अनुसार राहत कार्यों में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी को मिलकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। सरकार द्वारा आवश्यक संसाधन और सहायता तेजी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचाई जा रही है, ताकि जनजीवन को सामान्य किया जा सके।
