न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » कार्यवाही » रूड़की में डीडीसी हेमंत सिंह नेगी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और अनीता भारती की अगुवाई में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई: दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण, पाँच स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित

रूड़की में डीडीसी हेमंत सिंह नेगी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार और अनीता भारती की अगुवाई में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई: दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स और दवा कंपनियों का औचक निरीक्षण, पाँच स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित

(शहजाद अली हरिद्वार)रूड़की, 29 जुलाई 2025 — आज अपर आयुक्त के निर्देशानुसार ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने डी.डी.सी. श्री हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रामपुर चुंगी, रूड़की क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और दवा निर्माण इकाइयों की जांच कर दवाओं की गुणवत्ता एवं नियमों के पालन की स्थिति का आकलन करना था।निरीक्षण के दौरान टीम ने रामपुर चुंगी के आसपास स्थित दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और दवा निर्माण कंपनियों की गहन जांच की। इस प्रक्रिया में जीवन रक्षक पाँच दवाओं के नमूने लिए गए और पाँच मेडिकल स्टोर्स पर गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने के कारण उनके लाइसेंस निलंबित किए जाने की संस्तुति की गई।टीम ने एक दवा निर्माण कंपनी का भी औचक निरीक्षण किया, जो बीटा एवं नॉन-बीटा श्रेणी की दवाओं का उत्पादन कर रही थी। निरीक्षण के दौरान कंपनी में कई खामियाँ पाई गईं, जिन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में जीएमपी (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) मानकों का उल्लंघन पाया गया, तो कंपनी का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।डी.डी.सी. हेमंत सिंह नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण एवं विक्रय कार्य केवल तय मानकों और नियमों के अनुरूप ही होना चाहिए। नियमों की अनदेखी करने वालों पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।निरीक्षण के दौरान थोक और फुटकर दवा विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने सभी क्रय-विक्रय रिकॉर्ड व्यवस्थित रूप से रखें। विशेष रूप से नारकोटिक दवाओं का वितरण केवल पंजीकृत चिकित्सक के वैध नुस्खे और फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही किया जाए। इसके अलावा, अनधिकृत व्यक्तियों से दवाएँ न खरीदी जाएँ और खरीदारी करते समय वैध बिल लेना अनिवार्य किया गया है।

इन उपायों का उद्देश्य नकली और अवैध दवाओं के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाना है।ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि दवा निर्माण इकाइयों और बिक्री केंद्रों पर इस प्रकार की निगरानी एवं निरीक्षण की कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

निरीक्षण दल में डीडीसी श्री हेमंत सिंह नेगी के साथ वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार, श्रीमती अनीता भारती, औषधि निरीक्षक श्री मनेंद्र सिंह राणा, श्री हरीश सिंह, कु. मेघा, निधि रतूड़ी और निशा रावत शामिल रहे।

यह कार्रवाई ड्रग्स विभाग की उस सतर्कता का परिचायक है, जिसके माध्यम से आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

248 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”