न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » स्वागत » “मिशन 2027 में हरिद्वार की 11 सीटों पर भाजपा का विजय पताका फहराना ही मेरा संकल्प: विकास तिवारी का इंद्रलोक में जोरदार स्वागत”

“मिशन 2027 में हरिद्वार की 11 सीटों पर भाजपा का विजय पताका फहराना ही मेरा संकल्प: विकास तिवारी का इंद्रलोक में जोरदार स्वागत”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। रानीपुर विधान सभा के शिवालिक नगर पालिका के इंद्रलोक कालोनी मे भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास तिवारी को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तराखंड प्रदेश मीडिया सह–प्रभारी बनाए जाने व भारतीय जनता पार्टी के आई टी संयोजक जनपद हरिद्वार उमेश पाठक जी का तरुण शुक्ल पूर्व सैनिक सदस्य जिला सोशल मीडिया हरिद्वार के संयोजन व रमेश पाण्डेय व हरिनारायण त्रिपाठी जी के सह संयोजन मे शिवालिक, इंद्र लोक नेहरू नगर, नवोदय नगर, सुभाष नगर और रामधाम के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा इंद्र लोक कालोनी के शिव मंदिर मे पूजन आरती कर पटका , माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे उपस्थित शशिभूषण, विनोद त्रिपाठी , मनोज शुक्ल सुनील गुप्ता , संदीप शुक्ल शिवनाथ तिवारी अर्चना झा, सपना पंडित व अन्य गणमान्य जनो ने अपने सम्बोधन मे भाई विकास तिवारी जी व भाई उमेश पाठक जी को भारतीय जनता पार्टी मे मिले दायित्व के लिए उत्साहपूर्वक खुशी व्यक्त की तथा स्थानीय व प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

भाई विकास तिवारी व उमेश पाठक जी ने सभी क्षेत्रवासियों को हर संभव सहयोग का अश्वासन दिया।कार्यक्रम मे सर्व श्री शशिभूषण पांडेय , विनोद त्रिपाठी, मनोज शुक्ल, राज तिवारी , आशुतोष पाण्डेय, रवि चंद्र मिश्र, मनोज मिश्र, अनिल वशिष्ठ, विवेक तिवारी , अनिल शर्मा, श्याम चरण शुक्ल, सुनील गुप्ता , शिवनाथ तिवारी , ज्ञान प्रकाश सिंह,अंजनी चौबे, संदीप शुक्ल, पवन सिंह, जितेंद्र शुक्ल, अर्चना झा, सपना पंडित व माया सिंह व मंदिर कमेटी के पंडित व पदाधिकारी मौजूद रहे।

शिव मंदिर प्रांगण शिव जय जय कार के साथ साथ में भाई विकास तिवारी जिंदाबाद,उमेश पाठक जिंदाबाद व भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारो से गुंजायमान रहा।

विकास तिवारी जी व उमेश पाठक जी ने मंदिर मे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी की प्रसंशा की।कहा कि अपनो के प्यार के साथ साथ भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के संयोजक तरुण शुक्ल ने सभी उपस्थित गणमान्य जन का गरिमापूर्ण उपस्थित व सहयोग के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

125 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”