(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार तहसील क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक एडवोकेट की मोटरसाइकिल में सांप मिलने की खबर फैली।
जानकारी के अनुसार, एडवोकेट अपनी बाइक से तहसील पहुंचे और उसे पार्क कर कार्यालय के अंदर चले गए। कुछ देर बाद लोगों ने बाइक की सीट के नीचे एक बड़े सांप को देखा, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच करने पर पाया कि वह जहरीला रसल वाइपर सांप था। टीम ने सावधानीपूर्वक मोटरसाइकिल की सीट हटाई और लंबे प्रयासों के बाद सांप को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बाद में वन विभाग की टीम ने उस सांप को जंगल में छोड़ दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, साथ ही सभी को यह संदेश भी मिला कि बरसात के मौसम में ऐसे मामलों में सतर्क रहना बेहद जरूरी है क्योंकि सांप अक्सर गर्म और सुरक्षित जगह की तलाश में वाहनों या घरों में घुस जाते हैं।



































