न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » सुरक्षा » हरिद्वार में PCS प्री परीक्षा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, हर केन्द्र पर पुलिस तैनात, संदिग्धों पर रखी जा रही कड़ी नजर

हरिद्वार में PCS प्री परीक्षा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, हर केन्द्र पर पुलिस तैनात, संदिग्धों पर रखी जा रही कड़ी नजर

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा दो पालियों में हो रही है, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। इस महत्वपूर्ण परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है। अधिसूचना इकाइयों को भी सक्रिय रखा गया है ताकि परीक्षा केन्द्रों के आसपास किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।पुलिस की चौकसी और सजगता के चलते परीक्षार्थियों में विश्वास का माहौल बना है। हरिद्वार पुलिस की यह तत्परता यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी असामाजिक तत्व परीक्षा प्रक्रिया में खलल न डाल सके। प्रशासन व पुलिस के समन्वय से परीक्षा सकुशल संपन्न होने की उम्मीद है।

161 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *