(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में जमीन कब्जाने की गंभीर कोशिश का मामला सामने आया है।
शोभा सिंह नामक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मोनू त्यागी और उसके सहयोगियों ने सार्वजनिक चक रोड को अवैध तरीके से बंद कर उसकी लगभग 7 बीघा जमीन पर जबरन बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू कर दिया।
महिला का आरोप है कि मोनू त्यागी लंबे समय से जमीन खरीदने और कब्जाने का दबाव बना रहा था। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौच, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी तक दी।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोनू त्यागी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ , छेड़खानी, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



































