(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद।सेल्समैन से हुई लूटपाट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और लगातार दबिश के बाद आरोपितों को दबोचकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में श्रवण गिरि पुत्र रमेश गिरि, निवासी ग्राम दुगचाड़ा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (वर्तमान पता दौलतपुर, बहादराबाद, हरिद्वार) तथा प्रणव पुत्र सुभाष सैनी, निवासी ग्राम धनौरा, थाना पिरान कलियर, जिला सहारनपुर शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपित सेल्समैन से हुई लूट की वारदात में सक्रिय रूप से शामिल थे। घटना के बाद से ही पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही थी। वहीं इस लूटकांड में शामिल अन्य दो आरोपित सूरज उर्फ बिल्ला पुत्र पन्नेलाल, निवासी माच्छारेड़ी, थाना पिरान कलियर तथा निर्देश उर्फ नवाब उर्फ गबरू पुत्र नरेश, निवासी जगजीतपुर, थाना कनखल फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच-पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप आखिरकार दोनों इनामी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के कब्जे से लूट की गई कुल ₹15,000 नकद बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में भरोसा बढ़ा है।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष बहादराबाद
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट
3. हेड कांस्टेबल रामवीर
4. कांस्टेबल वसीम (CIU, हरिद्वार)
5. कांस्टेबल बलवंत सिंह




































