(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की।वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों पर हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों पर रोक लगाएगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि गरीबों की भलाई के लिए आरक्षित वक्फ जमीनों पर कुछ लोगों ने कब्जा कर होटल, मॉल, रिसॉर्ट और निजी अस्पताल बना लिए हैं। रावत ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आठ लाख एकड़ में से 80% वक्फ भूमि पर अवैध कब्जा हुआ है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं पर वक्फ संपत्तियों पर कब्जे का आरोप लगाया।
मुफ्ती मजाहिद हुसैन कासमी ने कहा कि यह बिल मस्जिद, मदरसे या खानकाह को प्रभावित नहीं करेगा, बल्कि भ्रष्टाचार रोककर वंचितों को उनका हक दिलाएगा। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने भी कहा कि कई मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं ने वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग किया है। अब देश संविधान से चलेगा, न कि गुंडागर्दी से। यह अधिनियम वक्फ संपत्तियों को केवल जरूरतमंद मुस्लिमों के हित में सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
