(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखण्ड। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जनपदों—बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना जताई है।
पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। इस पर उत्तराखण्ड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने और आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं।
साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने, नदियों व बरसाती नालों के किनारे जाने से बचने की अपील की गई है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट पर रखा है।
673 Views
