(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी गहरी धगतोली, थाना पहाड़पुर, जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई है, जो हाल में सीतापुर, ज्वालापुर हरिद्वार में रह रहा था।यह मामला 15 जून 2025 को दर्ज हुआ था, जब वादी ने शिकायत की कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को आरोपी आकाश और उसके पिता गोपाल प्रसाद ने बहला-फुसलाकर भगा लिया। मामला POCSO एक्ट की धाराओं सहित अपराध संख्या 307/2025 के तहत दर्ज किया गया था।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने टीम गठित कर सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। आखिरकार पुलिस टीम ने पूर्वी चंपारण से आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सोनम रावत, अपर उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे। अभियुक्त पर अब धारा 96 BNS भी बढ़ा दी गई है।
