न्यूज़ फ्लैश
” वंदना कटारिया स्टेडियम में हॉकी का धमाका “आदेश चौहान की मौजूदगी में गुरूकुल कांगड़ी का जलवा, एलपीयू फगवाड़ा को 5–2 से रौंदा, कुरुक्षेत्र ने पटियाला को 2–1 से चटाई धूल” “हेलमेट है जीवन का सुरक्षा कवच! हरिद्वार में सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर निकली जागरूकता रैली, एसपी जितेंद्र मेहरा ने दिखाई हरी झंडी” “मुलजिम फरारी पर हरिद्वार पुलिस में हड़कंप, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का सख्त एक्शन — कोर्ट मोहर्रिर निलंबित, 7 दिन में जांच रिपोर्ट तलब” “सर्द रात में उम्मीद की गर्माहट बनी हरिद्वार पुलिस। जम्मू–कश्मीर से भागे नन्हे छात्रों को AHTU टीम ने सुरक्षित बचाया, रोशनाबाद में भावुक मिलन—परिजनों की आंखें हुईं नम, बोले “हरिद्वार पुलिस को सलाम” “लक्सर में सनसनीखेज घटना: कुआंखेड़ा जंगल क्षेत्र में पुलिस पिकेट के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला नर गुलदार का शव, दहशत में ग्रामीण—मौत की वजह जानने में जुटा वन विभाग” “उत्तराखंड के माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक गृह परीक्षा-2026 का बड़ा ऐलान, 12 फरवरी से परीक्षाओं की शुरुआत, 31 मार्च को एक साथ घोषित होगा परिणाम”
Home » भावुक » “सर्द रात में उम्मीद की गर्माहट बनी हरिद्वार पुलिस। जम्मू–कश्मीर से भागे नन्हे छात्रों को AHTU टीम ने सुरक्षित बचाया, रोशनाबाद में भावुक मिलन—परिजनों की आंखें हुईं नम, बोले “हरिद्वार पुलिस को सलाम”

“सर्द रात में उम्मीद की गर्माहट बनी हरिद्वार पुलिस। जम्मू–कश्मीर से भागे नन्हे छात्रों को AHTU टीम ने सुरक्षित बचाया, रोशनाबाद में भावुक मिलन—परिजनों की आंखें हुईं नम, बोले “हरिद्वार पुलिस को सलाम”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार।।मुख्यालय स्तर से गुमशुदा बालक, बालिकाओं व महिला,पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन स्माइल” में गुमशुदा तलाश के दौरान एसएसपी हरिद्वार द्वारा गठित A.H.T.U. टीम को निरंतर दिए गए दिशा निर्देश के क्रम में बीते रोज दिनांक 16/1/2026 को हर की पौड़ी क्षेत्र से दो बालकों को अत्यंत दयनीय अवस्था में रेस्क्यू किया। पूछताछ करने पर ठंड में ठिठुर रहे क्रमशः 11 व 08 वर्षीय दोनों बालकों ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं तथा 15 जनवरी की शाम अपने हॉस्टल वेद मंदिर जम्मू से भाग कर रेल के माध्यम से हरिद्वार पहुंचे। दोनों बालकों को आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत चिकित्सा परीक्षण हेतु ले जाया गया तथा आवश्यक चिकित्सा जांच उपरांत दोनों बालकों को बाल कल्याण समिति हरिद्वार में आवश्यक काउंसलिंग उपरांत खुला आश्रय गृह कनखल में संरक्षण दिलवाया गया।पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यम से प्रयास करते हुए बच्चों के परिजनों से संपर्क होने पर दोनों बालकों के परिजन आज पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार पहुंचे जहां एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा व एसपी/क्षेत्राधिकारी सदर निशा यादव द्वारा दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।खुशी के इस पल में परिजनों ने बच्चों को अपने गले से लगाकर भीगी पलकों के साथ एसएसपी डोबाल व हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया। आहिल पुत्र रोहित कुमार उम्र 11वर्ष निवासी आंखोंड आरएस पुरा जम्मू कश्मीर व हिमांशु पुत्र बिरला बाली उम्र 8 वर्ष निवासी चीनानि बटनना जम्मू कश्मीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

97 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“लक्सर में सनसनीखेज घटना: कुआंखेड़ा जंगल क्षेत्र में पुलिस पिकेट के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला नर गुलदार का शव, दहशत में ग्रामीण—मौत की वजह जानने में जुटा वन विभाग”

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”