(शहजाद अली हरिद्वार) दिल्ली। रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को आईआईएम संबलपुर के दिल्ली परिसर में आयोजित प्रतिष्ठित बिजनेस कॉन्क्लेव “मर्मज्ञ” में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होना
मेरे लिए अत्यंत रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। इस अवसर पर आईटीसी के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि देश के भावी नेतृत्व को तैयार करने में आईआईएम जैसी संस्थाओं की भूमिका अतुलनीय है।
उन्होंने आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल और उनकी पूरी टीम को संस्थान के 10 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा और इस दौरान प्रारंभ किए गए 10 प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए हार्दिक बधाई दी।
विशेष रूप से, दिल्ली परिसर में पिछले दो वर्षों में शुरू किए गए 6 नवाचारपूर्ण कार्यक्रम संस्थान की शैक्षणिक दृष्टि और प्रगतिशील सोच का प्रमाण हैं।
मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि भारत के युवा ही 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों में योगदान देना और अपने अनुभव छात्रों से साझा करना गर्व की बात है।
इस कार्यक्रम में आईआईएम संबलपुर दिल्ली परिसर और एनएचआरडीएन के सहयोग से प्रबंधन शिक्षा और भविष्य की नेतृत्व क्षमता पर सार्थक विमर्श हुआ।




































