न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » प्रेरणा » “हरिद्वार आईटीसी एचआर हेड मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ने ‘मर्मज्ञ’ कॉन्क्लेव में छात्रों को दी सफलता की प्रेरणा, आईआईएम संबलपुर के 10 वर्ष पूरे होने पर जताई प्रशंसा”

“हरिद्वार आईटीसी एचआर हेड मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ने ‘मर्मज्ञ’ कॉन्क्लेव में छात्रों को दी सफलता की प्रेरणा, आईआईएम संबलपुर के 10 वर्ष पूरे होने पर जताई प्रशंसा”

(शहजाद अली हरिद्वार) दिल्ली। रविवार, 12 अक्टूबर 2025 को आईआईएम संबलपुर के दिल्ली परिसर में आयोजित प्रतिष्ठित बिजनेस कॉन्क्लेव “मर्मज्ञ” में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होना मेरे लिए अत्यंत रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। इस अवसर पर आईटीसी के वरिष्ठ अधिकारी मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि देश के भावी नेतृत्व को तैयार करने में आईआईएम जैसी संस्थाओं की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर महादेव जायसवाल और उनकी पूरी टीम को संस्थान के 10 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा और इस दौरान प्रारंभ किए गए 10 प्रबंधन कार्यक्रमों के लिए हार्दिक बधाई दी। विशेष रूप से, दिल्ली परिसर में पिछले दो वर्षों में शुरू किए गए 6 नवाचारपूर्ण कार्यक्रम संस्थान की शैक्षणिक दृष्टि और प्रगतिशील सोच का प्रमाण हैं।मोहम्मद अल्ताफ हुसैन ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि भारत के युवा ही 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी पहलों में योगदान देना और अपने अनुभव छात्रों से साझा करना गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में आईआईएम संबलपुर दिल्ली परिसर और एनएचआरडीएन के सहयोग से प्रबंधन शिक्षा और भविष्य की नेतृत्व क्षमता पर सार्थक विमर्श हुआ।

207 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *