न्यूज़ फ्लैश
“धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात”
Home » मौसम » “भारी बारिश के रेड अलर्ट पर हरिद्वार प्रशासन सख्त – 1 सितम्बर को सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी बंद, आदेश तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज”

“भारी बारिश के रेड अलर्ट पर हरिद्वार प्रशासन सख्त – 1 सितम्बर को सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी बंद, आदेश तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 1 सितम्बर 2025 को हरिद्वार जिले में भारी से अत्यंत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। संभावित आपदा और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र कल 1 सितम्बर को बंद रहेंगे। तहसील और विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

327 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *