(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 1 सितम्बर 2025 को हरिद्वार जिले में भारी से अत्यंत भारी वर्षा, आकाशीय बिजली और रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।
संभावित आपदा और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी किया है कि जनपद के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र कल 1 सितम्बर को बंद रहेंगे। तहसील और विभागों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
327 Views




































