(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण, जान से मारने की धमकी, गाली-गलौज और मारपीट के मामले में फरार चल रही एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई।
मामला 22 जुलाई 2025 का है, जब वादिया निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर की स्कूटी रोककर आरोपियों—दीपक सैनी, प्रवीण सैनी, रणवीर सैनी और तीन महिलाओं—ने उनकी 4 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया था। विरोध करने पर वादिया से गाली-गलौज व मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। वादिया की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को आरोपियों से छुड़ाया। इस घटना पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा संख्या 383/2025 दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, मुखबिरों और लगातार दबिश के जरिए सुराग जुटाए।
11 अगस्त 2025 को पुलिस ने नामजद महिला आरोपी, जो मूल रूप से ग्राम ल्वाणी, थाना थराली, जिला चमोली की निवासी और वर्तमान में मदनपुरी, दिल्ली में रह रही थी, को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में धारा 3(5) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत और महिला कांस्टेबल सुल्ताना बानो शामिल रहीं।
