(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार ज़िले के कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के ग्राम हरजौली जट निवासी एक युवक को शादी समारोह के दौरान तमंचे के साथ डांस करना महंगा पड़ गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बाद हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार द्वारा सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में मंगलौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक पुत्र मेवाराम को एक अवैध 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ दबंगई दिखाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
273 Views
