(शहजाद अली हरिद्वार) रुड़की। विकास खंड रुड़की के ग्राम मेहवड़ कलां में स्थित आशीर्वाद वेंकट हॉल बुधवार को उल्लास और उत्साह से भर उठा, जब LAMP (Luminous Advanced Mentoring Program) सेंटर का चौथे बैच का उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर बना, बल्कि ग्रामीण शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता का सशक्त मंच भी साबित हुआ।
इस विशेष अवसर पर हैप्पी होराइजन ट्रस्ट (HHT) और ल्यूमिनस कंपनी के संयुक्त प्रयास से आयोजित समारोह में गांव और आसपास के क्षेत्रों से आए विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा गणमान्य अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हैप्पी होराइजन ट्रस्ट एक एनजीओ है, जो ग्रामीण इलाकों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
अतिथियों का भव्य स्वागत
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद हरिद्वार, श्री शेखर चंद्र सुयाल उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.एस.एम. इंटर कॉलेज रुड़की के पूर्व प्रधानाचार्य श्री वासुदेव पंत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि का स्वागत एचएचटी और ल्यूमिनस टीम की ओर से श्रीमती साक्षी चौहान (सीनियर मैनेजर, मानव संसाधन विभाग) ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। स्वागत की इस औपचारिकता के बाद हॉल में गूंजती तालियों की आवाज ने पूरे वातावरण में ऊर्जा भर दी।
सांस्कृतिक रंगों से सजी शुरुआत
समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद छात्राओं ने सामूहिक रूप से स्वागत गान प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों के मन को छू लिया। हर प्रस्तुति में विद्यार्थियों की मेहनत और मार्गदर्शकों का समर्पण स्पष्ट झलक रहा था।
प्रगति और उपलब्धियों की झलक
कार्यक्रम के मध्य में हैप्पी होराइजन ट्रस्ट के सह-संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री क्षितिज आनंद ने HHT LAMP प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पिछले तीन वर्षों में परियोजना की उपलब्धियों, विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, और सामाजिक बदलाव के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों को नैतिक मूल्यों, तकनीकी ज्ञान और जीवन कौशल से भी सशक्त बनाना है।
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शेखर चंद्र सुयाल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और जागरूकता के विषय में प्रेरित किया। उन्होंने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए मलाला यूसुफजई के संघर्ष को प्रेरणा स्रोत बताया। साथ ही, उन्होंने मोबाइल और इंटरनेट के उपयोग के दौरान सावधानी बरतने तथा साइबर क्राइम से बचने के उपाय भी बताए। उनका कहना था कि “ज्ञान और सतर्कता—दोनों का संगम ही हमें सही दिशा में आगे बढ़ाता है।”
विशिष्ट अतिथि का संदेश
श्री वासुदेव पंत ने अपने वक्तव्य में ज्ञान को वर्तमान युग का सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर सीखने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उनका कहना था कि “ज्ञानविहीन व्यक्ति अंधकार में भटकता है, जबकि शिक्षा से ही जीवन में प्रकाश आता है।”
महिला सशक्तिकरण पर जोर
थाना पिरान कलियर से पहुंचे एएसओ साहब और महिला दारोगा श्रीमती विशाखा ने छात्राओं के बीच प्रेरणा का संचार किया। वहीं, ल्यूमिनस कंपनी के हरिद्वार प्लांट हेड, श्री शिव सहपाल ने “नारी शिक्षित, पूरा घर शिक्षित” के नारे के साथ महिला शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिक्षा ही समाज में दीर्घकालिक सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
ल्यूमिनस टीम के श्री सौरभ शुक्ला, श्री अभिनव वर्मा और श्रीमती साक्षी चौहान ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।
प्रतिभा का भव्य प्रदर्शन
इसके बाद मंच विद्यार्थियों की रचनात्मकता और कला का साक्षी बना। छात्र-छात्राओं ने नाटक, भाषण, सामूहिक गीत, नृत्य और मॉडल प्रदर्शनी जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
- नाटकों में सामाजिक मुद्दों जैसे शिक्षा का महत्व, बाल विवाह, और स्वच्छता पर संदेशपूर्ण कथानक थे।
- भाषणों में छात्रों ने आत्मविश्वास और स्पष्ट विचारों से श्रोताओं को प्रभावित किया।
- नृत्य प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति और लोक धुनों का सुंदर संगम देखने को मिला।
- मॉडल प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान और नवाचार की अपनी समझ को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत किया।
दर्शकों की तालियों और उत्साह ने हर प्रतिभागी के आत्मविश्वास को और बढ़ा दिया।
शिक्षक और टीम का योगदान
समारोह की सफलता में शिक्षकों और स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। शिक्षिकाओं में श्रीमती कमलेश, श्रीमती अनीता, श्रीमती रीनू, श्रीमती इंदिरा, श्रीमती नीलम, रचना चौहान, रजनी सैनी तथा शिक्षकों में श्री उत्तम गिरी, श्री संदीप कुमार, श्री गुलबहार, श्री मनीष, श्री फईम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
सेंटर कॉर्डिनेटर श्री कुलदीप सैनी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का मंच संचालन रश्मि मैडम ने ऊर्जा और सहजता के साथ किया, जबकि अंत में प्रोजेक्ट मैनेजर, श्री विनय कुमार ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और आयोजन टीम का आभार व्यक्त किया।
समापन — एक संदेश, एक संकल्प
LAMP वार्षिकोत्सव सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरक मंच साबित हुआ। इसने यह साबित किया कि अवसर और सही मार्गदर्शन मिलने पर गांव के बच्चे भी शिक्षा, कला और विज्ञान के हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि शिक्षा की यह ज्योति हर घर, हर गांव तक पहुंचेगी, और महिला सशक्तिकरण का संदेश समाज के हर कोने में गूंजेगा।
