न्यूज़ फ्लैश
“घने कोहरे और शीतलहर का कहर: मौसम विभाग की चेतावनी पर हरिद्वार जिला प्रशासन का बड़ा फैसला, 16 जनवरी को जनपद के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी” “शिवालिक नगर पालिका में संगठन को मिली नई ताकत: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला, अतुल वशिष्ठ बने सांसद प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर” “कैमिकल बिल की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा भंडाफोड़: मंगलौर में 10 टायरा ट्रक पकड़ा, 300 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, बिहार सप्लाई से पहले चालक दबोचा” “उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का शानदार प्रदर्शन, डॉ. संजय पालीवाल की मौजूदगी में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 3–1 से दी शिकस्त “ “कड़क ठंड भी नहीं रोक सकी सरकार तक पहुंचने की चाह—‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ शिविर में उमड़ा जनसैलाब, हजारों ग्रामीणों को मिला योजनाओं व समस्याओं का समाधान” “धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”
Home » एकता » “हरिद्वार में व्यापारियों की बड़ी एकजुटता: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की नई जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ, सांसद नरेश बंसल बोले—‘एकता से ही बढ़ेगा उद्योग-व्यापार, कुंभ 2027 होगा ऐतिहासिक’”

“हरिद्वार में व्यापारियों की बड़ी एकजुटता: प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल की नई जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ, सांसद नरेश बंसल बोले—‘एकता से ही बढ़ेगा उद्योग-व्यापार, कुंभ 2027 होगा ऐतिहासिक’”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथी राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय अरोड़ा, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, तहसील कोषाध्यक्ष मनोज सिरोही, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता व समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलायी। जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग एवं तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने फूलमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर कर मुख्य अतिथी सांसद नरेश बसंल का स्वागत किया। समारोह में उपस्थित व्यापारियों ने फूलमाला पहनाकर सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि संगठन एकता के बल पर चलता है। संगठित होकर व्यापारियों की उन्नति के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योग व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठा रही है और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। 2027 में होने वाले कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में व्यापारी अपने सुझाव दें। सभी के सहयोग से कुंभ मेला भव्य रूप से संपन्न होगा।

प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि सभी एकजुट होकर व्यापारियों के हितों के लिए काम करेंगे। मिलकर व्यापार मंडल को सफलता की नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगे। धर्मनगरी में आयोजित होने वाले विभिन्न पर्वों में व्यापारी विशेष भूमिका निभाते हैं। आने वाले कुंभ मेले में भी व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग सरकार और प्रशासन को देंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए विभिन्न जनपदों के व्यापारियों सहित सभी का आभार जताया। तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि व्यापारी प्रशासन के साथ हमेशा सहयोग करता है। प्रशासन को भी व्यापारियों का सहयोग करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस दौरान गंगोत्री रावल शिव प्रकाश, वरिष्ठ भाजपा नेता दर्जा मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने भी विचार रखे और नवगठित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं दी। हल्द्वानी से शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे राजीव अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र, पूरनलाल शाह आदि का शिवकुमार कश्यप एवं मयंक मूर्ति भट्ट ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। शहर इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी नेता सुरेंद्र भटेजा, उदयराम सेमवाल, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, पवन कृष्ण शास्त्री सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। मंच संचालन विश्वास सक्सेना ने किया।

294 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“धर्मनगरी हरिद्वार में स्वच्छता का महाअभियान चरम पर: मुख्यमंत्री के निर्देश और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख्त मॉनिटरिंग में शहर से लेकर गांव-गांव तक युवक मंगल दलों ने संभाला मोर्चा, सड़कों-गलियों में दिखी सफाई की नई तस्वीर”