न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » शुभारंभ » “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”

“ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में आज स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। सराय रोड स्थित हरी लोक फेस टू में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री हरीश रावत तथा उत्तराखंड महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती संतोष चौहान उपस्थित रहीं। अस्पताल का विधिवत उद्घाटन दोनों विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मोहित चौहान और डॉ. (श्रीमती) मीनू मोहित चौहान ने उपस्थित अतिथियों एवं जनमानस को अस्पताल की आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस

डॉ. मोहित चौहान ने बताया कि अस्पताल को “सर्वसुविधायुक्त मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल” के रूप में तैयार किया गया है। यहाँ आपातकालीन (Emergency) सेवाओं से लेकर अत्याधुनिक लेजर तकनीक वाले ऑपरेशन थिएटर और मल्टीपरपज़ ऑपरेशन थिएटर तक की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अस्पताल में निम्नलिखित सेवाएँ दी जाएँगी—

  • फिज़िशियन ओपीडी – सामान्य रोगियों के लिए प्राथमिक परामर्श और उपचार।
  • डेंटल सर्जरी एवं डेंटिस्ट ओपीडी – आधुनिक तकनीक से दंत रोगों का उपचार।
  • स्पेशलिस्ट ओपीडी – विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता।
  • इमरजेंसी विभाग – 24×7 आपातकालीन सुविधा।
  • लेजर तकनीक आधारित सर्जरी – मरीजों के लिए कम दर्द और तेज रिकवरी।
  • ऑनलाइन परामर्श सुविधा – समय और दूरी की बाधा को कम करने के लिए।डॉ. मीनू मोहित चौहान ने बताया कि उनका उद्देश्य ज्वालापुर सहित हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को “महानगरों जैसी स्वास्थ्य सुविधाएँ” यहीं उपलब्ध कराना है, ताकि सामान्य से लेकर गंभीर बीमारियों के लिए मरीजों को दूर-दराज़ शहरों की ओर न जाना पड़े।

शुभारंभ अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

उद्घाटन समारोह में राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं। इनमें प्रमुख रूप से—

  •  हरीश रावत (पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड)
  • हरक सिंह रावत (कांग्रेस नेता)
  • संतोष चौहान (अध्यक्ष, महिला मोर्चा)
  • राजवीर सिंह चौहान (कांग्रेस नेता)
  • माननीय सांसद सतपाल ब्रह्मचारी
  • विधायक रवि बहादुर
  • श्री रविराज चौहान, कैश खुराना, राकेश चौहान, तेजियन, दुर्गेश शर्मा, पुष्पेंद्र, इरशाद आपक राव समेत अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे।सभी अतिथियों ने अस्पताल का अवलोकन किया और आधुनिक सुविधाओं की सराहना की।

हरीश रावत का संबोधन

पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने उद्घाटन अवसर पर कहा—
“आज हरिद्वार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया तोहफ़ा मिला है। डॉक्टर मोहित चौहान और उनकी टीम ने जिस लगन और दृष्टिकोण से इस अस्पताल की स्थापना की है, वह काबिले तारीफ है। इस अस्पताल से न केवल हरिद्वार बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाभान्वित होंगे। आधुनिक तकनीक से लैस यह संस्थान निश्चित ही प्रदेश के लिए गर्व की बात है।”

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बधाई देते हुए आशा जताई कि यह संस्थान आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और हर वर्ग को बेहतर इलाज उपलब्ध कराएगा।

समाज के लिए नई उम्मीद

हरिद्वार जैसे धार्मिक और औद्योगिक शहर में जहाँ प्रतिदिन लाखों लोग आते-जाते हैं, वहाँ स्वास्थ्य सेवाओं की माँग लगातार बढ़ती रही है। ज्वालापुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से एक आधुनिक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

ओमकार लाइफ लाइन हॉस्पिटल के शुभारंभ के साथ ही अब लोगों को सामान्य बीमारियों से लेकर जटिल ऑपरेशनों तक के लिए महानगरों जैसे दिल्ली, देहरादून या मेरठ की ओर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। स्थानीय स्तर पर ही विशेषज्ञ डॉक्टर और आधुनिक उपकरण उपलब्ध होने से मरीजों की परेशानी और खर्च दोनों कम होंगे।

डॉक्टर मोहित चौहान का संकल्प

डॉ. मोहित चौहान ने उद्घाटन अवसर पर कहा—
“हमारा सपना है कि हर मरीज को बेहतर और सुलभ इलाज मिले। हमारा प्रयास रहेगा कि किसी भी मरीज को इलाज के लिए भटकना न पड़े। चाहे वह इमरजेंसी केस हो, दंत रोग हो या कोई गंभीर बीमारी, ओमकार लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी।”उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही अस्पताल में “डायग्नोस्टिक सेंटर, आईसीयू सुविधाएँ और सुपर स्पेशलिस्ट विभाग” भी शुरू किए जाएंगे, ताकि हरिद्वार को संपूर्ण चिकित्सा सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सके।

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

शुभारंभ अवसर पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए कहा कि यह अस्पताल उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

  • बुजुर्गों का कहना था कि अब इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
  • युवाओं ने आधुनिक तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि समय पर उपचार मिलने से जीवन बचाना आसान होगा।
  • महिलाओं ने कहा कि अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ और महिला डॉक्टरों की उपलब्धता महिलाओं के लिए राहत की बात है।

धन्यवाद और आभार

समारोह के अंत में सभी अतिथियों और समाजसेवियों ने अस्पताल प्रबंधन को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है” और ऐसे संस्थान समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने डॉक्टर मोहित चौहान और उनकी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अस्पताल हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक “स्वास्थ्य की नई पहचान” बनेगा।

निष्कर्ष

ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ हरिद्वार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। आधुनिक सुविधाओं, अनुभवी डॉक्टरों और सेवाभाव से परिपूर्ण टीम के साथ यह संस्थान निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देगा।

शहर और आसपास के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए यह अस्पताल “स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र” बनेगा, यही उद्घाटन अवसर पर उपस्थित सभी लोगों की शुभेच्छा और कामना रही।

225 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”

⚡ हरिद्वार पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई: नाबालिग को बहला-फुसलाकर मुंबई–सूरत ले जाने वाला आरोपी अमन चढ़ा हत्थे, डिजिटल साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र से खुला राज, बच्ची को सुरक्षित छुड़ाया गया – SSP के निर्देशन में ज्वालापुर पुलिस की बड़ी सफलता ⚡