(शहजाद अली हरिद्वार)भगवानपुर। सकतपुर थाना देहात कोतवाली सहारनपुर UP हाल पता गली नं0 -01 मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा थाने पर दिनांक 20.12.25 को दी गयी तहरीर के आधार थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया । नाबालिग के अपहरण के मामले को गम्भीरता से लेते हुए एस एस पी हरिद्वार केथाना प्रभारी को निर्देशित किया। थाने पर पुलिस टीम गठित की गयी अपहृता को राजस्थान से सकुशल बरामद किया गया।
बरामदगी पर अभियोग में पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी तथा उक्त घटना में प्रकाश में आये आरोपी को पुलिस टीम द्वारा भगवानपुर से पकडा गया। आरोपी गोविन्दा पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम सकतपुर थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर का चालान कर दिया गया है।
340 Views




































