(शहजाद अली हरिद्वार) उत्तराखंड। गढ़वाल की बेटी अंबिका रावत ने मिस उत्तराखंड 2025 में अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास से नया कीर्तिमान स्थापित किया। श्रीनगर (गढ़वाल) निवासी अंबिका को ‘मिस बॉलीवुड’ का खिताब मिला, जो टैलेंट राउंड में उनके शानदार अभिनय को देखते हुए प्रदान किया गया। इसके साथ ही उन्होंने चौथी रनर-अप की जगह और ‘मिस श्रीनगर’ का टाइटल भी अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में अंबिका की सबसे प्रेरणादायक बात यह रही कि ग्रैंड फिनाले से ठीक एक दिन पहले वह ICU में थीं, फिर भी उन्होंने मंच पर उतरकर हार नहीं मानी। आत्मबल और जुनून से भरी अंबिका ने कहा, “हम कुछ भी कर सकते हैं, स्वास्थ्य भी हमारे लक्ष्य को नहीं रोक सकता।”
अंबिका की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे गढ़वाल के लिए गर्व का क्षण है। उनकी कहानी युवाओं के लिए एक मिसाल है कि जज़्बा हो तो कोई भी बाधा रोकी नहीं जा सकती।
