न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » प्रदर्शन » किसानों का उग्र प्रदर्शन: भाकियू रोड़ ने रुड़की में अधिशासी अभियंता कार्यालय का किया घेराव। बिजली कटौती, टूटे खंभे और गलत बिलों से परेशान किसानों ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी।15 दिन में समस्याओं का समाधान न हुआ तो उग्र आंदोलन की तैयारी, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

किसानों का उग्र प्रदर्शन: भाकियू रोड़ ने रुड़की में अधिशासी अभियंता कार्यालय का किया घेराव। बिजली कटौती, टूटे खंभे और गलत बिलों से परेशान किसानों ने दी अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी।15 दिन में समस्याओं का समाधान न हुआ तो उग्र आंदोलन की तैयारी, अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की में 11 जुलाई 2025 को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) रोड़ ने अधिशासी अभियंता (शहरी) के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी मांगें उठाईं और चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि लगातार बिजली कटौती से किसानों को भारी परेशानी हो रही है। जगह-जगह लटके बिजली के तार और टूटे खंभे दुर्घटनाओं का खतरा पैदा करते हैं। ट्यूबवेलों के लिए विद्युत सामग्री की कमी ने भी किसानों की मुश्किलें बढ़ाई हैं।

प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि नए बिजली कनेक्शन के लिए किसान विद्युत विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं मिल रहे। इसके अलावा, गलत बिजली बिलों ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। यूनियन ने पहले भी अधिकारियों को इन समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। किसानों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव विकास शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता काजी शहजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल प्रधान, युवा प्रदेश महामंत्री गजेंद्र चौहान, जावेद अली, इंदर सिंह रोड़, मन्जेस रोड़, अवनीश रोड़, रजत रोड़, निर्मल सिंह, सचिन त्यागी, अनुज त्यागी, कुलदीप त्यागी, प्रवीण कुशवाह, अनिल पुंडीर, हाजी इरसाद, अनीस प्रधान आदि शामिल रहे। किसानों ने एकजुटता दिखाते हुए मांग की कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए, अन्यथा वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यह प्रदर्शन किसानों की एकता और उनकी समस्याओं के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।

254 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *