(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार । जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों हेतु मेरे छः माह का नियत मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा, जिसमें बादल फटने की घटना से जान और माल का भारी नुकसान हुआ है। यह घटना अत्यन्त दुःखद एवं व्यथित करने वाली है, जिसमें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन व निर्देशों से घटना के समय से ही त्वरित गति से राहत एवं बचाव कार्य लगातार किये जा रहे है। उक्त आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों हेतु मेरे छः माह का नियत मानदेय मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का कष्ट करें। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र के लिए सभी लोगों को आगे आना चाहिए और वहां के ग्रामीणों की मदद करनी चाहिए। धराली को आपदा के संकट से बाहर निकालना पूरे प्रदेश की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।
