न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » कार्यवाही » सिडकुल में नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस चल रही यूनिट सील, कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट

सिडकुल में नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह की बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस चल रही यूनिट सील, कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। कांवड़ यात्रा 2025 के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार प्रशासन द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित की जा रही एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सील कर दिया। यह फैक्ट्री बिना किसी वैध फूड लाइसेंस के चल रही थी और यहां स्वास्थ्य मानकों की अनदेखी करते हुए कोल्ड ड्रिंक का उत्पादन किया जा रहा था।छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से लगभग 50 किलो कार्बोनेटेड वाटर, 25 किलो चीनी और बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक बोतलों पर लगाए जाने वाले फर्जी लेबल बरामद किए। इन सभी सामग्री को जब्त कर लिया गया है। मौके पर किसी भी प्रकार के स्वच्छता मानक का पालन नहीं हो रहा था, जिससे स्पष्ट है कि यह फैक्ट्री न केवल कानून का उल्लंघन कर रही थी बल्कि लोगों की सेहत के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी थी।यह कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में की गई, जिसमें वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन और सिडकुल थाना पुलिस के उप निरीक्षक महिपाल सिंह भी शामिल रहे। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से फैक्ट्री पर छापा मारा और मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ भी की। संचालक से फूड लाइसेंस और उत्पादन की अनुमति से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर सका।प्रशासन ने इस कार्रवाई को कांवड़ यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी बताया है। अधिकारियों ने कहा कि यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और ऐसे में नकली या मिलावटी खाद्य और पेय पदार्थों की बिक्री एक गंभीर खतरा हो सकता है।

जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की ओर से यह साफ संकेत है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है

और भविष्य में भी इस तरह के छापे जारी रहेंगे। जनता से भी अपील की गई है

कि वे केवल प्रमाणित उत्पादों का ही सेवन करें और संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

294 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”