(शहजाद अली हरिद्वार) रूड़की। हरिद्वार से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कथित अश्लील एडिटेड वीडियो को दोबारा सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में भाजपा नेता सहित छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि नवंबर 2023 में वायरल हुए वीडियो की जांच CFSL चंडीगढ़ ने की थी, जिसमें यह एडिटेड और फर्जी पाया गया था। इस मामले में पीड़िता ने भी दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद अदालत ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को वीडियो हटाने और दोबारा प्रसारण न करने के आदेश दिए थे।
विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद कुछ लोग सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत वीडियो को फिर से वायरल कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने खानपुर थाने में दी गई शिकायत में भाजपा नेता ठाकुर अर्जुन चौहान, सुधीर प्रधान, ठाकुर अक्षय चौहान, अंकित गुर्जर, चैतन्य शर्मा और अमित कुमार को नामजद कराया है। आरोप है कि यह समूह सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर न केवल विधायक बल्कि संबंधित महिला की प्रतिष्ठा भी धूमिल कर रहा है।
विधायक ने मांग की है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी व्यक्ति की छवि को इस तरह से फर्जी वीडियो के जरिए नुकसान न पहुंचाया जा सके। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




































