(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को गुडविल मॉर्डन पब्लिक स्कूल, बोंगला (बहादराबाद) के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया।
इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस — शिवाजी हाउस, रमन हाउस, टैगोर हाउस और आज़ाद हाउस के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला तथा सृजनशीलता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, टीम भावना और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना था। विद्यालय का वातावरण रंग-बिरंगी रंगोलियों से सराबोर हो उठा।
बच्चों ने देवी-देवताओं, प्रकृति, राष्ट्रीय प्रतीकों और सामाजिक संदेशों पर आधारित मनमोहक रंगोलियां बनाईं, जिन्हें देखकर सभी अभिभूत हो गए। हर रंगोली में बच्चों की मेहनत, लगन और कल्पनाशक्ति स्पष्ट झलक रही थी।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने न केवल अपनी कला दिखाई, बल्कि एक-दूसरे की रचनाओं से प्रेरणा भी ली। शिक्षकों ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया और उन्हें रंगों के संयोजन तथा डिज़ाइन की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में एक आनंदमय वातावरण बना रहा।
स्कूल के प्रबंधक श्री विवेक प्रताप चौहान तथा प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल चौहान जी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भारतीय परंपरा से जोड़े रखती हैं।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि मेहनत और लगन से किया गया हर प्रयास सफलता की ओर एक कदम है।
अंत में निर्णायक मंडल ने सभी रंगोलियों का अवलोकन कर विजेताओं की घोषणा की। परिणाम चाहे जो रहे हों, परंतु सभी बच्चों के चेहरे पर संतोष और उत्साह की झलक थी।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक उत्सव और प्रशंसा के साथ हुआ। इस आयोजन ने न केवल विद्यालय को रंगों से सजाया, बल्कि छात्रों के मन में सृजन और सौहार्द की भावना भी भर दी।




































